शामली, सितम्बर 22 -- मिशन शक्ति फेज-05 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन तथा अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए रविवार को पुलिस लाईन से जागरूकता स्कूटी रैली निकाली गई। रैली में महिला पुलिसकर्मियों ने भाग लिया और लोगों को जागरूक किया। रविवार को शहर के पुलिस लाईन से महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम, उन पर प्रभावी अंकुश तथा महिला सशक्तिकरण को सुदृढ़ किए जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार आगामी 30 दिवस तक प्रदेशव्यापी मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के अन्तर्गत स्कूली रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ एसपी एनपी सिंह व सभासद बबीता गुप्ता ने किया। जागरुकता रैली का नेतृत्व सीओ यातायात अपेक्षा निम्बाडिया एवं प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक प्रभा पटेल द्वारा किया गया। यह रैली पुलिस लाइन, शामली से प्रारम्भ होकर ...