शामली, अक्टूबर 4 -- राज्य सरकार द्वारा संचालित "मिशन शक्ति फेज 5" के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बनतीखेड़ा में छात्र-छात्राओं के बीच जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान का उद्देश्य बालिकाओं और महिलाओं में आत्मनिर्भरता, सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था। शनिवार को बाबरी क्षेत्र गांव बनती खेड़ा के प्राथमिक विद्यालय में मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिला पुलिसकर्मियों द्वारा पहुंचकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंम्भ स्कूल प्रधानाध्यापक उपेंद्र कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने मिशन शक्ति के महत्व पर प्रकाश डाला। मिशन शक्ति थाना बाबरी क़ी महिला टीम सदस्य सोनिया चौधरी ने छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों, महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों व हेल्पलाइन नंबरों 1098,1076, 1930, व आपातकालीन नंबर 112,महिला हेल्प लाइन 181 आदि नंबर...