गोरखपुर, नवम्बर 28 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में गुरुवार को मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के तहत भव्य जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव तथा कुलपति प्रो. पूनम टंडन की उपस्थिति में अन्य संगठनों ने भी भाग लिया। रैली के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि महिलाओं के लिए सुरक्षित, सम्मानजनक और सहयोगपूर्ण वातावरण का निर्माण समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। कुलपति प्रो. टंडन ने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत आयोजित यह पहल समाज में ऐसा वातावरण निर्मित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जहां प्रत्येक लड़की और महिला सुरक्षित, सम्मानित और सशक्त महसूस करे तथा अपने सपनों को आत्मविश्वास के साथ साकार कर सके। रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, अधिकार एवं सशक्तिकरण के प्...