कन्नौज, नवम्बर 19 -- छिबरामऊ, संवाददाता। राज्य महिला आयोग की सदस्य पुष्पा पांडेय ने बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया तथा छात्राओं को शिक्षा, अनुशासन और महिला सशक्तीकरण के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के तहत एक विशेष कठपुतली शो का आयोजन किया गया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राथमिक विद्यालय मुरली नगला के सहायक अध्यापक सुमित कुमार गुप्ता तथा प्राथमिक अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नसरापुर की शिक्षिका शैली मिश्रा ने टूटती बेडय़िां नामक पपेट शो प्रस्तुत किया। यह शो बालिका शिक्षा, लैंगिक समानता तथा महिलाओं के खिलाफ भेदभाव व हिंसा के विरुद्ध संदेश देता रहा। कठपुतली के माध्यम से दी गई प्रस्तुति ने बच्चों सहित सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और जोरदार तालियां बटोरीं। इ...