मेरठ, नवम्बर 22 -- परीक्षितगढ़। अखिल विद्या समिति और मिशन शक्ति उत्तर प्रदेश द्वारा गठित टीम तेजस्वनी का प्रशिक्षण लगातार गांधारी सरोवर प्रागंण में चल रहा है। थाना परीक्षितगढ़ से कांस्टेबल समता ने म्यूजिक फॉर योगा का प्रशिक्षण दिया जिसमें बच्चों ने जुबां म्यूजिक फोर रेस आदि का आंनद लिया। महिला प्रकोष्ठ की पूनम रूहेला ने बताया कि अब बेटियों को सुरक्षा के साथ-साथ कई प्रशिक्षण भी दिए जा रहे हैं। हमारा उद्देश्य बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करना है। टीम तेजस्विनी की अध्यक्ष स्वाति चौधरी, प्रशिक्षण अधिकारी दरोगा आरती यादव, समिति अध्यक्ष विष्णुअवतार रूहेला ने सभी बेटियों को पुरस्कार भी भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर वंशिका, तान्या, ओजस्वनी, परीक्षिता, कृषिका, वंदना, मानसी को टीम लीडर चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...