मैनपुरी, नवम्बर 17 -- मिशन शक्ति टीम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार को टीम ने गुमशुदा दो बच्चों को परिजनों से मिलाने का काम किया। सोमवार को मिशन शक्ति की टीम ग्राम बिशुनपुरा में भ्रमण कर लोगों को जागरूक कर रही थी। इस दौरान दो छोटे बच्चे पुलिस को भटकते मिले। जब उनसे परिजनों के बारे में पूछा तो वह जानकारी नहीं दे पाए। पुलिस बच्चों को थाना ले आई, जहां सोशल मीडिया पर फोटो भेजे व पुलिसकर्मियों की मदद से बच्चों की पहचान सात वर्षीय शिवम व चार वर्षीय तनीष पुत्रगण अमरपाल निवासी मोहल्ला कानूनगोयान के रूप में की। परिजनों ने पुलिस को थाना बुलाया और बच्चों को सकुशल सुपुर्द कर दिया। बच्चों को देख उनके चाचा सुरेश के आंखों में खुशी के आंसू आ गए उन्होंने मिशन शक्ति टीम का सादर धन्यवाद किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...