शामली, अक्टूबर 25 -- मिशन शक्ति टीम एवं एंटी रोमियो टीम द्वारा शुक्रवार को बाबरी क्षेत्र के गांव चुनसा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्र-छात्राओं व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों महिलाओ को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम क़ी सदस्य व महिला पुलिसकर्मी प्रीति चौधरी ने बच्चों को सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 (महिला हेल्पलाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 181 (महिला सहायता), 1098 (बाल हेल्पलाइन) तथा 1930 (साइबर अपराध हेल्पलाइन) के बारे में विस्तार से बताया। मिशन शक्ति टीम क़ी सदस्य व महिला हेड कांस्टेबल साधना ने बताया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या साइबर अपराध की स्थिति में इन नंबरों पर तुरंत शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। बच्चों को मोबाइल फोन के सुरक्...