बुलंदशहर, अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। रविवार को चोला थाने की टीम ने अभियान चलाकर चौराहे, भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजार आदि में महिलाओं पर होने वाले अपराधों की प्रभावी रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। थाने की मिशन शक्ति टीम में शामिल एस आई अनुराधा चौधरी, कॉस्टेबल रीटा त्यागी, प्रीति रानी, चन्द्रकान्त मिश्रा, देवेन्द्र सिंह ने विभिन्न सरकारी योजनांओं कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग कॉर्पोरेट सखी, रानी लक्ष्मी बाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, राष्ट्रीय पोषण मिशन,प्रधानमंत्री मातृ बंदन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समेत विभिन्न हेल्पलाईन नंबर पुलिस -1...