हाथरस, दिसम्बर 2 -- सादाबाद। कोतवाली सादाबाद की मिशन शक्ति टीम ने सोमवार को नगर स्थित राम श्री देवी कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं को महिला सुरक्षा एवं साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक किया। इस दौरान टीम ने छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान की महत्ता और उससे मिलने वाले सुरक्षा उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी कार्यक्रम में उपनिरीक्षक अजय कुमार चौहान कांस्टेबल रेनू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी आपात स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबरों का तुरंत उपयोग करें। उन्होंने 1090, 112, 1098, 181 सहित अन्य महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देते हुए बताया कि समय पर इनका उपयोग बड़ी घटनाओं को रोक सकता है।उन्होंने छात्राओं को ऑनलाइन धोखाधड़ी, सोशल मीडिया पर सुरक्षा, फेक अकाउंट की पहचान और साइबर बुलिंग से बचाव संबंधी टिप्स भी दिए।...