शामली, दिसम्बर 10 -- थाना भवन क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय ग्राम खेड़ा गदाई में मिशन शक्ति 5.0 टीम ने जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम की ओर से पहुंचे उपनिरीक्षक हरपाल सिंह एवं महिला हेड कांस्टेबल नीतू ने छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं को विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी।उपनिरीक्षक हरपाल सिंह ने नए आपराधिक कानूनों में किए गए बदलाव, दंड प्रक्रिया, न्याय प्रक्रिया और अपराध के प्रकारों के साथ-साथ उनसे बचाव को लेकर जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कानून नागरिकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं, इसलिए हर छात्र-छात्रा को इनके बारे में जानकारी होना बेहद आवश्यक है। इसके साथ ही महिला हेड कांस्टेबल नीतू ने महिला सशक्तिकरण, छेड़खानी व बाल अपराध जैसी संवेदनशील विषयों पर छात्राओं को विभ...