मेरठ, दिसम्बर 18 -- दौराला। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना दौराला मिशन शक्ति हेल्प डेस्क टीम ने कुसुम पब्लिक स्कूल में छात्राओं को अभियान की जानकारी देते हुए जागरुक किया और महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन द्वारा मिशन शक्ति टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। थाना दौराला की मिशन शक्ति हेल्प डेस्क की टीम महिला उपनिरीक्षक इंदु सैनी और मनीषा यादव के नेतृत्व में कुसुम पब्लिक स्कूल पहुंची टीम ने स्कूल की छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान की जानकारी देते हुए जागरुक किया। टीम ने छात्राओं को महिला हेल्प डेस्क लाइन नंबरों की जानकारी दी। इस दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा महिला हेल्प डेस्क लाइन टीम को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस दौरान बीना आदि मौजूद रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...