हाथरस, अक्टूबर 10 -- सादाबाद। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अन्तर्गत थाना सादाबाद की मिशन शक्ति टीम ने तत्परता दिखाते हुए सूचना प्राप्त होने के मात्र एक घंटे के अन्दर एक बच्ची को खोजकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार ने बताया कि नौ अक्तूबर को थाना सादाबाद पर नियुक्त मिशन शक्ति, एंटी रोमियो पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी, तभी एक महिला द्वारा सूचना दी गई कि वह अपनी तीन वर्ष की पुत्री के साथ बाजार आयी थी। उनकी पुत्री बाजार मे रास्ता भटक गयी और गुम हो गई है। काफी तलाश करने के उपरान्त भी नही मिली है। सूचना पर मिशन शक्ति की पुलिस टीम ने नगर के बस स्टैंड, बाजार व अन्य स्थानों पर बच्ची की तलाश के लिए अथक प्रयास किए, जिसके फलस्वरूप एक घंटे के अन्दर गुम हुई बच्ची को बाजार से ...