शामली, दिसम्बर 4 -- थाना भवन क्षेत्र के गांव फूसगढ़ के उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मिशन शक्ति टीम की ओर से पहुंचे उपनिरीक्षक हरपाल सिंह एवं महिला हेड कांस्टेबल नीतू ने छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं को विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी।उपनिरीक्षक लोकेश कुमार ने नए आपराधिक कानूनों में किए गए बदलाव, दंड प्रक्रिया, न्याय प्रक्रिया और अपराध के प्रकारों के साथ-साथ उनसे बचाव को लेकर जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कानून सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए बनाए गए हैं, इसलिए हर छात्र-छात्रा को इनके बारे में जागरूक होना बेहद आवश्यक है। इसके साथ ही महिला कांस्टेबल नीतू ने महिला सशक्तिकरण, छेड़खानी व बाल अपराध जैसी संवेदनशील विषय...