सिद्धार्थ, जनवरी 16 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना में मिशन शक्ति टीम की सक्रियता से एक परिवार बिखरने से बच गया। पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद और मनमुटाव को दूर कर गुरुवार को पुलिस ने दोनों को आपसी सहमति से एक साथ रहने का राजी कराया। थानाध्यक्ष चंद्रकांत पाण्डेय ने बताया कि मिशन शक्ति टीम को गोपिया गांव निवासी इकरा बानो पत्नी रहमत अली की ओर से शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। शिकायत के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच की गई। जांच के दौरान यह सामने आया कि पति-पत्नी के बीच आपसी गलतफहमी और घरेलू विवाद के कारण रिश्तों में तनाव बना है। मिशन शक्ति टीम ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर शांतिपूर्वक काउंसलिंग की। पुलिस द्वारा दोनों की समस्याओं को सुना गया और आपसी विश्वास बहाल करने का प्रयास किया गया। पुलिस के प्रयास से...