बाराबंकी, अक्टूबर 11 -- बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना जहांगीराबाद में मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत चौपाल आयोजित की गई। थानाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस व सीएचसी टीम ने महिलाओं और बालिकाओं को नारी सुरक्षा, एंटी रोमियो अभियान व साइबर अपराध से बचाव की जानकारी दी। टीम ने 112, 1090, 1076, 108, 1930, 1098 और 102 जैसी हेल्पलाइन सेवाओं की जानकारी दी गई और इसके उपयोग पर जोर दिया। थानाध्यक्ष ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित और जागरूक बनाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...