मऊ, अक्टूबर 10 -- मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में सीडीओ कार्यालय में मिशन शक्ति फेज-5.0 के संबंध में गुरुवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक के दौरान मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए सीडीओ ने विभागीय अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने संबंधित विभागों बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, महिला कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिशन शक्ति फेज-5 के तहत अबतक कराए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने शासनादेश के अनुसार कार्ययोजना तैयार कर समस्त विभागों को मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत कार्यक्रम कराए जाने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने मिशन शक्ति से संबंधित शासनादेश का गहनता से अध्ययन क...