मैनपुरी, अक्टूबर 12 -- नगर के डा. राममनोहर लोहिया इंटर कॉलेज की छात्राओं ने मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सुरक्षा व जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली। बालिकाओं के हाथों में महिला सशक्तिकरण से जुड़े नारे लिखी पट्टिकाएं थीं। विद्यालय से प्रारंभ हुई प्रभात फेरी हाइवे पर भ्रमण करती हुई दिल्ली पब्लिक इंटरनेशनल स्कूल में जाकर समाप्त हुई। इस दौरान थाना प्रभारी ललित भाटी ने कहा कि कई बार महिलाएं या बालिकाएं अनजाने में पारिवारिक, भूमि या नाली विवाद जैसे मामलों में मोहरा बन जाती हैं, जिससे साधारण विवाद महिला संबंधी गंभीर अपराध में परिवर्तित हो जाता है। कार्यक्रम के दौरान हाइवे पर सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें श्रृष्टि प्रथम, सौम्या पाल द्वितीय और शिप्रा पाल तृतीय स्थान पर रहीं। विजेता छात्राओं को थाना प्रभारी ललित भाटी, प्रबंधक उमाशं...