लखनऊ, सितम्बर 28 -- लखनऊ, संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत रविवार को पुलिस लाइन और पीजीआई के वृंदावन सेक्टर-8 में मैराथन का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में महिला आरक्षियों ने हिस्सा लिया। रिजर्व पुलिस लाइन से सुबह पुलिस आयुक्त अमरेंद्र कुमार सेंगर के निर्देशन में मिशन शक्ति मैराथन जागरूकता दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें करीब 312 महिला रिक्रूट आरक्षियों ने हिस्सा लिया। यह दौड़ पुलिस लाइन से आईटी चौराहे के रास्ते केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक हुई। पुलिस उपायुक्त मध्य आशीष श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त जितेंद्र दुबे, सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) महिला अपराध सौम्या पांडेय, एसीपी महानगर अंकित कुमार, एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल आदि भी मौजूद रहे। एसीपी सौम्या पांडेय ने कहा कि महिला सशक्तीकरण कोई नारा नहीं बल्कि लखनऊ पुलिस का दृढ़ वचन है। ...