गाज़ियाबाद, सितम्बर 20 -- गाजियाबाद। प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सशक्तिकरण और सम्मान के लिए संचालित मिशन शक्ति अभियान के पांचवें चरण मिशन शक्ति पांच का शनिवार को शुभारंभ किया गया। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से किया। जिसका सजीव प्रसारण जनपद व तहसीलों में देखा गया। जिले में कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी में महापौर सुनीता दयाल, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़, पुलिस कमिश्नर जे रविन्द्र गौड़ सहित अन्य अधिकारियों ने देखा। कार्यक्रम के अंतर्गत लोनी में विधायक नंदकिशोर गुर्जर व मोदीनगर में विधायक डॉ मंजू शिवाच की अध्यक्षता में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के बाद पोषण माह रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह अभियान 17 सितम्बर से दो अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस दौरान जनपद में चिकित्सा शिविर, पो...