लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- निघासन, संवाददाता। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत कस्बे के जिला पंचायत इंटर कालेज में हुए कार्यक्रम स्कूली छात्राओं को उनकी सुरक्षा की बाबत जानकारी दी गई। साथ ही उनके अधिकारों और छात्राओं तथा महिलाओं की सुरक्षा व भलाई के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार से संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। जिला पंचायत इंटर कालेज में हुए कार्यक्रम में इंस्पेक्टर क्राइम दिनेश तिवारी तथा एसआई ज्योति मिश्रा ने छात्राओं को उनके अधिकारों की जानकारी देकर जागरूक किया। उनको उनकी सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन और यातायात के नियमों की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, यूपी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय पोषण, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्जवला, पीएम किसान ...