श्रावस्ती, अक्टूबर 3 -- श्रावस्ती। मिशन शक्ति के तहत परिवहन कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिला कल्याण विभाग व परिवहन विभाग के कर्मियों ने छात्राओं को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान पीटीओ महेश कुमार वर्मा ने बताया कि तीन से 11 अक्तूबर तक अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जा रहा है। इसके तहत परिवहन विभाग व महिला कल्याण विभाग की ओर से ड्राइविंग मॉय ड्रीम्स (मेगा इवेंट) का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं को एक माह या उससे अधिक समय तक नि:शुल्क वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हब फॉर इंपावरमेंट ऑफ वूमेन की जिला मिशन समन्वयक सरिता मिश्रा ने कहा कि इस अभियान के माध्यम से महिलाओं व बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ेगा। उन्हें यातायात के लिए पुरुषों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। साथ ही उनमें नवीन जी...