शामली, अक्टूबर 7 -- बाबरी। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को लेकर थाना बाबरी पुलिस द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज 5 एवं एंटी रोमियो अभियान के अंतर्गत मिशन शक्ति टीम द्वारा विभिन्न कॉलेजों व दुर्गा मेले में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। सोमवार को बाबरी क्षेत्र में मिशन शक्ति फेज 05 व एंटी रोमियो टीम द्वारा क्षेत्र के लाला इंद्र प्रकाश प्रकाश ने दुर्गा मेला में छात्राओं को उनकी सुरक्षा से जुड़े अधिकारों, हेल्पलाइन नंबरों (1090, 181, 112, 1076 आदि) व आत्मरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई। छात्राओं को बताया गया कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या उत्पीड़न की स्थिति में वे बिना झिझक इन नंबरों पर शिकायत कर सकती हैं। कार्यक्रम में बालिकाओं को गुड टच-बैड टच, साइबर क्राइम से सुरक्षा, और महिला हेल्प डेस्क की उपयोगिता के बारे में...