मिर्जापुर, सितम्बर 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से कुल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसमें किशोरी को बहला फुसलाकर भगाने, महिला से दुष्कर्म और महिला दर्शनार्थी से अश्लील हरकत, टिप्पणी करने वाले अभियुक्त शामिल हैं। अदलहाट के टेड़ुआ बाबा मंदिर के पास महिला दर्शनार्थियों को परेशान व छेड़खानी करने वाले अभियुक्त गांव निवासी विकास कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह मंदिर के पास महिलाओं को देखकर अश्लील गाने व टिप्पणी कर रहा था। चुनार संवाद अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 12 जुलाई को नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध पुत्री को बहला-फुसला कर भगाने व धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने अभियुक्त बगहां गांव निवासी मोहित को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। जिगना संवाद अनुसार क्षे...