नोएडा, सितम्बर 24 -- नोएडा। महिला पुलिसकर्मियों की सुविधा के लिए सराहनीय कदम उठाया गया है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बुधवार को सेक्टर-63 थाना परिसर में महिला पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए आधुनिक शिशुगृह का शुभारंभ किया। शिशुगृह में बच्चों की देखभाल, शिक्षा, पोषण और खेलकूद की व्यवस्था है। इसका मकसद महिला पुलिसकर्मियों को बिना किसी चिंता के ड्यूटी करने का अवसर देना है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि यह केंद्र बच्चों की देखभाल के साथ महिला पुलिसकर्मियों के आत्मविश्वास को भी बढ़ाएगा। उन्होंने बच्चों को उपहार भी दिए। यह पहल महिला पुलिसकर्मियों के लिए बड़ी राहत मानी जा रही। शुभारंभ कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) अजय कुमार, डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव, एसीपी वर्णिका सिंह समेत कई अधिकारी मौजूद ...