सीतापुर, अक्टूबर 14 -- सीतापुर संवाददाता। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिला सुरक्षा, सम्मान के लिए कानून की पाठशाला लगाई गई। पाठशाला की अध्यक्षता सीओ सिटी विनायक गोपाल भोंसले ने की। कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी इतुल चौधरी मौजूद रही। मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं के साथ महिला अधिकारों व उनकी सुरक्षा से संबंधित कानून के साथ साथ पुलिस द्वारा महिला सुरक्षा हेतु चलाये जा रहे अभियानों मिशन शक्ति केंद्रो व हेल्पलाइन नंबरो के विषय़ में विस्तृत चर्चा की। लोगों को बताया गया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा चाहे वह कोई परिचित हो अथवा अपरिचित के द्वारा छूने पर गलत प्रतीत होने पर वहां से हटे और अपने अभिभावक, अध्यापिका व पुलिस को बतायें। एंटी रोमियो स्क्वॉड" टीम के बारे में बताया व छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाते हुए पंपलेट वितरित कर हेल्पलाईन नंबरो के उपयो...