आजमगढ़, अक्टूबर 4 -- शाहगढ़। मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत राजकीय रेलवे पुलिस आजमगढ़ ने शुक्रवार को महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता को दृष्टिगत रखते हुए जागरूक किया। इस दौरान आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर महिला यात्रियों को सरकार की विकास योजनाओं के साथ ही उनकी सुरक्षा संबंध में बताया। महिलाओं की सुरक्षा के लिए साइबर हेल्पलाइन 1930, अग्निशमन सेवा 101, गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन 102, वीमेन हेल्पलाइन 181, चाइल्ड लाइन 1098, रेलवे हेल्प लाइन 139, एंबुलेंस सेवा 108, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, वीमेन पावर लाइन 1090 एवं आपातकालीन पुलिस सेवा 112 के संबंध में बताते हुए पम्पलेट, फोल्डर वितरित किए। इस दौरान जीआरपी के प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन, सब इंस्पेक्टर धर्मराज, महिला हेड कांस्टेबिल सरिता पांडेय समेत अन्य...