चंदौली, अक्टूबर 10 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति फेज-5 अभियान के तहत गुरुवार को स्थानीय थाना परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में थाना क्षेत्र के पांच विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। बालिकाओं ने विविध रंगों से समाज में महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, शिक्षा और नारी सम्मान से जुड़ी आकर्षक रंगोलियां बनाकर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। प्रत्येक विद्यालय की टीम ने अपने-अपने विषय के अनुरूप रंगोली प्रस्तुत की। प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक आकांक्षा गौतम द्वारा मूल्यांकन के बाद प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत किया गया। प्रथम स्थान दुर्गावती बालिका इंटर कॉलेज, द्वितीय स्थान संत कबीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और तृतीय स्थान दुर्...