गंगापार, सितम्बर 22 -- मिशन शक्ति के तहत मेजा खास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की ओर से बिालकाओं व शिक्षिकाओं ने रैली निकाल लोगों को मिशन शक्ति के बारे में जागरूक किया। स्कूल से निकली रैली जवाहर नवोदय मेजा खास होते हुए मेजा खास बाजार तक गई, वहां से लौटकर आवासीय विद्यालय पहुंच गई। वार्डेन सीताज्जंलि गुप्ता ने बताया कि मिशन शक्ति का उद्देश्य बालिकाओं को शिक्षा देकर उन्हें स्वालंबन बनाना है। मिशन शक्ति का यह कार्यक्रम 21 से 30 सितबंर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें नुक्कड़ नाटक, पोस्टर प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। रैली में रीता आर्या, धापा देवी, सरिता, पीआरडी राकेश कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...