इटावा औरैया, नवम्बर 13 -- फ़ोटो-4 विजेता छात्रा को पुरस्कृत करते प्रधानाचार्य संजीव कुमार। जसवंतनगर, संवाददाता। नगर पालिका द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण और प्रतिभा विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में सामूहिक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में विभिन्न समूहों की छात्राओं ने सामाजिक जागरूकता, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों पर आकर्षक चित्र प्रस्तुत किए। प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार शिखा कुमारी तथा तृतीय पुरुस्कार प्रियांशु कुमारी को मिला। इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार अंशिका, रिया, दीपिका कुमारी, सौम्या कुमारी, तनु कुमारी, तनिष्का कुमारी, साक्षी कुमारी के समूहों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभिन्न स्थान ...