मुरादाबाद, सितम्बर 21 -- मिशन शक्ति फेज 5 के तहत महिलाओं को अपनी सुरक्षा व अधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए नगर में महिला पुलिस कर्मियों ने बाइक और स्कूटी रैली निकाली। जिसमें भारी तादात में महिला पुलिसकर्मी शामिल रही। रैली नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी। जहां जगह-जगह महिलाओं को सरकारी योजनाओं व सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी और महिलाओं को उनके संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। रविवार को बिलारी कोतवाली से महिला पुलिस कर्मियों ने रैली निकाली। रैली के दौरान महिला पुलिसकर्मी स्कूटियों पर सवार थी। यहां से यह बिलारी के गांधी पार्क के अलावा अनेकों स्थान पर पहुंची। जहां उन्होंने जगह-जगह महिलाओं को वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन नंबर 181, पुलिस सहायता नंबर 112 और चाइल्ड लाइन नंबर 1098 आदि के बारे में बताय...