लखनऊ, सितम्बर 29 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला आरक्षियों की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस मैराथन का शुभारंभ थाना पीजीआई क्षेत्र के सेक्टर-आठ वृंदावन योजना से हुआ। पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र सिंह सेंगर के निर्देशन में डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल, एडीसीपी रल्लापल्ली वसंथ कुमार और एसीपी ऋषभ रुणवाल ने इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसमें करीब 250 रिक्रूट महिला आरक्षियों ने भाग लिया। दौड़ के माध्यम से महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण का संदेश दिया गया। आरक्षियों ने संकल्प लिया कि वे स्वयं जागरूक रहेंगी और अन्य महिलाओं व बालिकाओं को भी सुरक्षा तथा साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...