औरैया, नवम्बर 10 -- फोटो: 11 महिलाओं को जागरूक करते कोतवाली प्रभारी। रुरुगंज, संवाददाता। बिधूना कोतवाली क्षेत्र के साहूपुर गांव में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण महिलाओं को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और आत्मनिर्भर बनने के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। चौपाल में कोतवाली प्रभारी महेश बाबू चौहान की मौजूदगी में महिला पुलिस कर्मियों ने कहा कि आज की महिला जागरूक होकर अपने अधिकारों की रक्षा स्वयं कर सकती है। किसी भी समस्या की स्थिति में वे तुरंत 1090 महिला हेल्पलाइन, 181 महिला सहायता नंबर, 112 आपातकालीन सेवा और 1098 बाल हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकती हैं। कोतवाल महेश बाबू चौहान ने कहा कि महिलाओं का सशक्त होना समाज और परिवार दोनों के लिए जरूरी है। महिला सुरक्षा औ...