संतकबीरनगर, सितम्बर 27 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विकास खंड खलीलाबाद के ग्राम पंचायत नेहिया खुर्द मे मिशन शक्ति के तहत शुक्रवार को महिला मनरेगा जॉब कार्ड धारकों के साथ गोष्ठी की गई इस गोष्ठी में उपायुक्त श्रम रोजगार प्रभात कुमार द्विवेदी, खंड विकास अधिकारी आनंद कुमार गुप्त अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी ग्राम प्रधान रोजगार सेवक पंचायत सहायक एएनएम एवं श्रम विभाग से संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान उपायुक्त श्रम रोजगार प्रभात कुमार द्विवेदी ने मनरेगा योजना में महिलाओं से संबंधित विशेष प्रावधानों को विस्तार से बताया और कहा कि मनरेगा में महिलाओं की न्यूनतम 33% भागीदारी सुनिश्चित की गई है। साथ ही महिला श्रमिक यदि छोटे बच्चों को लेकर कार्यस्थल पर जाती है तो वहां पेयजल आदि की व्यवस्था किए जाने का प्रावधान है। उपस्थित सभी श्रमिकों को श्रम विभ...