बदायूं, सितम्बर 28 -- महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शारदीय नवरात्र के अवसर पर मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें लैंगिक समानता विषय पर छात्र-छात्राओं द्वारा लैंगिक समानता पर हो रहे भेदभाव तथा अत्याचार को कैसे रोका जा सके पर भाषण-स्लोगन द्वारा विचार रखे। प्राचार्य डॉ.पंकज कुमार सिंह ने मिशन शक्ति विशेष अभियान फेज 5.0 के बारे में जानकारी दी। सोशल मीडिया कैम्पेन कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं में बीए प्रथम सेमेस्टर की अंजली माहेश्वरी ने प्रथम, रोशमीन ने द्वितीय एवं बीए पंचम सेमेस्टर के शिवओम शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नुक्कड़ नाटक में गुड़िया रानी, कनिष्का, सृष्टी, हिना, गुन्जन, मधुबाला, राधा, निशा, मंजली, मुस्कान तथा पल्लवी की ने संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया। ...