संभल, अक्टूबर 11 -- मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शनिवार को छात्राओं में आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया और पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने वार्ष्णेय इंटर कॉलेज से हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। जोश और उत्साह से भरी छात्राएं 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के नारों के साथ दौड़ती हुई कलेक्ट्रेट के निकट बड़े मैदान तक पहुंचीं। बड़े मैदान पर चल रहे कल्कि महोत्सव के मंच से विजेता छात्राओं को सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने छात्राओं के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम उन्हें नई दिशा और प्रेरणा प्रदान कर रहे हैं। इस दौरान एएसपी अनुकृति शर्मा समेत सीओ दीपक तिवारी, डीपीओ चंद्रभूषण आदि मौ...