हापुड़, अक्टूबर 6 -- मिशन शक्ति 5.0 के तहत सोमवार को पब्लिक स्कूल में बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सेल्फ डिफेंस कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र- छात्राओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया। पीएम श्री की बालिकाओं को भी आत्मरक्षा के गुर सिखाएं गए। पीएम श्री कंपोजिट स्कूल की बालिकाओं को भी सोमवार को महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने आत्मरक्षा के गुरों से अवगत कराया। इसके बाद बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग भी दी गई। जिसमें बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान महिला थाना प्रभारी ने बालिकाओं को प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। साथ ही मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों, स्कूल-कॉलेज के आसपास की जा रही कार्रवाई के बारे में अवगत कराया गय...