जौनपुर, जनवरी 22 -- मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली परिसर में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित करके मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जन विकास संस्थान से जुड़ी बच्चियों को जागरूक किया गया। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बच्चियों को महिला सुरक्षा और सहायता से जुड़ी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। उन्होंने 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन), 1090 (वीमेन पावर लाइन), 112 (आपातकालीन सेवा), 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 1930 (साइबर क्राइम हेल्पलाइन) और 101 (फायर सेवा) के उपयोग और महत्व के बारे में बताया। प्रभारी निरीक्षक ने बच्चियों को आत्मविश्वास के साथ किसी भी आपात स्थिति में मदद लेने के लिए प्रेरित किया। जन विकास संस्थान के शिव प्रकाश और सुनिधि ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। कहा कि संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य, नेतृत्व कौशल विकास, बाल विवाह की रोकथाम ...