हाथरस, अक्टूबर 1 -- हाथरस। मिशन शक्ति अभियान के तहत नगर पंचायत मेंडू में मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें प्रियांशी पुत्री जितेंद्र पाठक को एक दिन के लिए नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी बनाया गया। प्रियांशी ने अपने कार्यकाल के दौरान कार्यालयी कार्यों की जानकारी ली। कर्मचारियों से संवाद किया तथा नगर पंचायत की विभिन्न विकास योजनाओं और जनसेवा कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, जल आपूर्ति तथा महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सक्सेना एवं नगर पंचायत अध्यक्ष सचेंद्र कुशवाह ने प्रियांशी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पहल बालिकाओं के आत्मबल, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देने का एक सार्थक प्रयास है। कार्यक्रम के अंत में प्रियांशी ने क...