शामली, नवम्बर 18 -- महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मंगलवार को प्राइड एकेडमी, डांगरोल में पुलिस विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को विभिन्न आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देने के साथ-साथ स्वयं की सुरक्षा और आत्मरक्षा के गुर सिखाए। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या नीलम तोमर ने दीप प्रज्वलन कर किया। इसके बाद थाने से आए पुलिस अधिकारियों ने बच्चों के सामने 112 पुलिस इमरजेंसी, 1090 पावर एंजेल हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन सहित अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही साइबर क्राइम, छेड़छाड़, गुड टच-बैड टच जैसे संवेदनशील विषयों प...