गोरखपुर, सितम्बर 22 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर "मिशन-शक्ति फेज-5.0" के विशेष अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया गया। सोमवार को जिले के सभी थाना क्षेत्रों में प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, महिला बीट आरक्षियों व मिशन-शक्ति टीमों ने स्कूलों, कॉलेजों, बाजारों, गांवों-कस्बों और धार्मिक स्थलों के पास जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं से संवाद कर उन्हें घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न निवारण अधिनियम, पाक्सो एक्ट, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम आदि कानून की जानकारी दी। साथ ही प्रतिभागियों को हेल्पलाइन नंबरों जैसे 1090 वीमेन पावर लाइन, 112 आपातकालीन सेवा, 1076 सीएम हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 1...