कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर देहात। जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज 5 की कार्ययोजना के अनुसार सोमवार को ऑपरेशन मुक्ति, प्रौद्योगिकी एवं सुरक्षा थीम पर ओंकारेश्वर आदर्श इंटर कॉलेज रनियां में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हब फॉर इंपॉवरमेंट ऑफ वूमेन से जिला मिशन समन्वयक प्रतिमा श्रीवास्तव ने विद्यालय के बालिकाओं को ऑपरेशन मुक्ति के तहत संचालित बाल विवाह और बाल श्रम रोक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी को टोल फ्री नंबरों में बारे में भी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...