अयोध्या, नवम्बर 13 -- अयोध्या, संवाददाता। अपर जनपद न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला महिला चिकित्सालय में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन पीएलवी प्रियंका त्रिपाठी द्वारा किया गया। विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर में उपस्थित अभिभावकों, अध्यापक तथा बालिकाओं को लैंगिक समानता, लिंग चयन प्रतिषेध अधिनियम तथा बाल विवाह के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। शिविर का आयोजन तहसील, ब्लॉक, स्कूल, कॉलेज तथा अवध विश्वविद्यालय में भी किया गया। जागरूकता शिविर में डॉ वन्दना गुप्ता असिस्टेंट प्रोफेसर(विधि संकाय) अवध विश्वविद्यालय द्वारा घुमंतू लोगों को उनके अधिकारों के विषय में जानकारी प...