बुलंदशहर, अक्टूबर 8 -- मिशन शक्ति के तहत ग्राम बराल में चौपाल लगाकर महिला उपनिरीक्षक मीनू ने बालिकाओं व महिलाओं को आपातकाल में पुलिस से मदद लेने के लिए आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया तथा पुलिस के द्वारा सुरक्षा के गुर समझाए। मिशन शक्ति टीम प्रभारी उपनिरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम के द्वारा ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं को थाने पर स्थापित मिशन शक्ति केंद्र के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान महिलाओं से संबंधित अपराधों से उन्हें सतर्क रहने को कहा गया। महिला उपनिरीक्षक मीनू ने जन चौपाल के दौरान महिलाओं को उनके अधिकारों से जागरुक करते हुए सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्पलाइन नंबर और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उपनिरीक्षक राहुल कुमार, महिला उपनिरीक्षक मीनू, हेड कांस्टेबल मोहित कुमार, हेड कांस्...