संभल, फरवरी 2 -- विकासखंड असमोली क्षेत्र के किसान उपकारक इंटर कॉलेज भवालपुर में मिशन शक्ति और एंटी रोमियो अभियान के अंतर्गत एक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष डॉक्टर रुकम पाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को सुरक्षा और अधिकारों के बारे में जानकारी दी। थानाध्यक्ष सिंह ने छात्रों को महिलाओं और लड़कियों के सुरक्षा के मुद्दे पर जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सरकार और पुलिस प्रशासन ने महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए कई हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए हैं। इन नंबरों के माध्यम से लोग आसानी से मदद प्राप्त कर सकते हैं, जिनमें महिला हेल्पलाइन नंबर 181, वूमेन पावर लाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112, स्वास्थ्य सेवा नंबर 102, एंबुलेंस नंबर 108, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी। इसके अलावा सा...