अलीगढ़, सितम्बर 27 -- मिशन शक्ति के तहत छात्राओं ने दिखाई नेतृत्व क्षमता जनपद में गोंडा, हरदुआगंज, छर्रा, पिसावा में महिला शक्ति-2025 के अंतर्गत संभाला पद , दिए िनर्देश गोंडा, संवाददाता। क्षेत्र के गांव तलेसरा में तलेसरा इंटर कॉलेज में मिशन शक्ति 2025 के अंतर्गत तलेसरा इंटर कॉलेज तलेसरा में आज एक दिन के लिए कुमारी यति कक्षा 12 साइंस को प्रधानाचार्य बनाया गया। पूरे दिन कुमारी यती ने प्रधानाचार्य के सभी नैतिक कार्यों का बहुत ही अच्छी तरह निर्वहन किया। सभी शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को निर्देश दिये तथा अपने साथी छात्र छात्राओं से विद्यालय में मन लगाकर के पढ़ने और अनुशासन में रहने के भी निर्देश दिए। डॉ प्रियेन्द्रपाल सिंह ,राज प्रताप सिंह, जितेंद्र कुमार गुप्ता, कुमारी पूजा, गिरधर गोपाल, संगीता रानी प्रशांत कुमार आदि समस्त शिक्षकों ने डालेश क...