बिजनौर, नवम्बर 4 -- शेरकोट। मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत मंगलवार को ऑल सेंट पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने थाना शेरकोट का भ्रमण किया। इस दौरान छात्राओं को पुलिस की कार्यप्रणाली, महिला सुरक्षा और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने छात्राओं का स्वागत किया और उन्हें बताया कि मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। भ्रमण के दौरान छात्राओं को महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क, प्रशासनिक भवन, डाक कार्यालय, बंदी ग्रह और जीडी कार्यालय का निरीक्षण कराया गया। उन्होंने छात्राओं को थाना हाजा के अभिलेखों की जानकारी दी और यूपीसीओपी एप के उपयोग के बारे में बताया। साथ ही उन्हें विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रध...