पीलीभीत, सितम्बर 28 -- पीलीभीत, संवाददाता। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय परेवा वैश्य, कंपोजिट स्कूल बरहा और कंपोजिट विद्यालय बसंतपुर की बालिकाओं को शनिवार को महिला थाना और पुलिस चौकी का भ्रमण कराया गया। पुलिस चौकी पर मौजूद चौकी प्रभारी ने बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर की जानकारी के साथ नारी, सशक्तिकरण के बारे में जानकारी दी तथा बालिकाओं को जागरूक किया। बालिकाओं को नारी सुरक्षा , स्वावलंबन, शिक्षा, आत्म रक्षा के लिए प्रेरित किया गया। कम्पोजिट विद्यालय बसंतपुर के प्रधानाचार्य शाहिद अली खान और शिक्षक धर्मेंद्र कुमार और उच्च प्राथमिक विद्यालय परेवा वैश्य से शिक्षिका गीतांजलि मौर्य और इंचार्ज विजयपाल उपस्थित रहे। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं और परिषदीय स्कूलों की छात्राओं को कोतवाली बीसलपुर, बरखेड़ा ,...