चंदौली, दिसम्बर 15 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा पीजी कालेज में सोमवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत छात्राओं को कानूनी जानकारी एवं अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीजी कालेज में प्राचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय के नेतृत्व में कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर उप प्राचार्य प्रोफेसर दयानिधि सिंह ने कहा कि छात्राओं को अपने संवैधानिक अधिकारों, महिला सुरक्षा कानूनों तथा सरकारी सहायता योजनाओं की जानकारी होना जरूरी है। जिससे वे किसी भी प्रकार की समस्या में कानून का सहारा लेकर स्वयं को सुरक्षित रख सकें। कार्यक्रम के प्रभारी प्रोफेसर दयाशंकर सिंह यादव ने मिशन शक्ति की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को महिला सशक्तिकरण से जुड़े प्रमुख कानूनों, जैसे घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम, कार्यस्थ...