चंदौली, नवम्बर 16 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत सैदूपुर स्थित किसान इंटर कॉलेज और कस्बा में चकिया कोतवाली पुलिस की ओर से छात्राओं को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने हेतु सुरक्षा संबंधी टिप्स दिए गए। कार्यक्रम में पुलिस टीम ने बालिकाओं को बताया कि आपात स्थिति में किस प्रकार महिला हेल्पलाइन नंबरों का प्रयोग कर वे तुरंत मदद प्राप्त कर सकती हैं। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं को सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए गए तथा उन्हें आत्मरक्षा के बुनियादी गुर सीखने और निर्देशों का पालन कर खुद को सुरक्षित रखने के लिए प्रेरित किया गया। पुलिस कर्मियों ने कहा कि जागरूकता और तत्परता ही किसी भी आपात परिस्थिति में सबसे बड़ा हथियार है। इस अवसर पर सैदूपुर चौकी प्रभारी अनिल पांडेय, महिला कांस्टेबल कंचन यादव मौजूद रहीं। वहीं कॉलेज के प्रधानाचार्य ...