मिर्जापुर, सितम्बर 22 -- चेतगंज, हिन्दुस्तान संवाद । मिशन शक्ति फेज-5.0 महिला सशक्तिकरण अभियान के तहत कोन ब्लाक के मवैया गांव स्थित श्रीकृष्ण शारदा बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं को योजनाओ एवं हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर 108, गर्भवती महिलाओं के लिए एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर 102 और अग्निशमन हेल्पलाइन नंबर 101 के साथ ही आशा ज्योति केंद्र 181 की जानकारी देते हुए उनके कार्यों की बारे में जानकारी दी गई। थाना प्रभारी चील्ह रविंद्र भूषण मौर्य के निर्देशन में उपनिरीक्षक कुर्बान अली, मुख्य आरक्षी पूजा यादव और अरविंद ने छात्राओं को जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...